मैं जियो क्यों नहीं छोडूंगा
जिन लोगों ने 6 महीने तक जियो की फ्री सर्विस के मजे लिए. वो 'अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना' और 'मिस यू जियो' टाइप के जोक्स पढ़कर हंस रहे हैं. दरअसल हम लोग खुद एक कॉम्पिटेटिव मार्किट के लायक ही नहीं हैं.
आप भले ही जियो को कुछ भी कह दें. अंबानी को दिमागदार बनिया बता दें लेकिन वास्तविकता यही है कि जियो ने कस्टमर्स को एयरटेल और वोडाफोन जैसी लूटखोर कम्पनियों के चंगुल से आजाद कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जियो का ही असर है कि वोडा और आईडिया जैसी बड़ी कम्पनियों को साथ आना पड़ा. 6 महीने फ्री यूज़ करके लोग एयरटेल के पैक की तुलना जियो से कर रहे हैं और उसे बेहतर बताकर जियो को कमतर आंक रहे हैं.
जरा एक बार सोचिये आज से 1.5 या 2 साल पहले जब एयरटेल हर मामले में सरताज था उन दिनों डेटा रिचार्ज की कीमत क्या थी? 200 रूपये में 1gb और वो भी 2g मिलता था. सोचिये अगर जियो 6 महीने फ्री सर्विस नहीं देता तो क्या आज एयरटेल 345 में 28 gb डेटा के 7 अनलिमिटेड कॉलिंग देता? जियो ने इस देश से रोमिंग, ब्लैक आउट और कॉलिंग नाम की चीजों के चार्जेज को खत्म कर दिया.
एक वो दौर था जब लोग अर्जेंट होने पर ही WhatsApp खोलते और मैसेज भेजकर तुरन्त बन्द कर देते थे. जियो आने के बाद से लोगों ने डेटा कनेक्शन नाम के ऑप्शन से ही कनेक्शन तोड़ लिया.
कुछ लोग ये तर्क दे रहे हैं कि अंबानी ने बहुत आगे की सोची है. वो बनिया है देश को लूट लेगा. इसका जवाब ये है कि हर बिजनेसमैन का लक्ष्य पैसा कमाना होता है और अंबानी ने भी ऐसा ही किया है. कुछ भी गलत नहीं किया है. अंबानी ने किसी से एक भी रुपया नहीं लिया है बल्कि सबको फ्री में 6 महीने तक लुटाया है.
6 महीने पहले जिस गांव में यूट्यूब इतना बफर होकर चलता था कि 3 मिनट का वीडियो चलने तक आराम से चक्की पर गेंहू पिसवाकर घर आ जाओ. वहां जियो के आने के बाद से लेटेस्ट मूवी का ट्रेलर हाथों-हाथ देखा जा रहा है. यही वजह है कि जियो ने मेरे आपके और लाखों लोगों के लिए बहुत कुछ किया है और मैं इसी के साथ बना रहूंगा.
अगर जियो ना होता तो आज आप डेली 1gb लिमिट वाले जियो के प्लान को एयरटेल के प्लान से कम्पेयर करने की हालत में भी नहीं होते और किसी दुकान पर खड़े होकर ₹249 में 1GB 3g और वो भी 1 महीने का रिचार्ज करवा रहे होते.
#ISupportJIO
Comments
Post a Comment