महत्वपूर्ण सूचना, सभी के लिए,



नमस्कार दोस्तों, राजस्थान एवं केंद्र सरकार की बहुत सी ऐसी योजनाए है जिनके बारे में हमको समय पर ज्ञान नही होने के कारण, आप इन योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभो से वंचित हो जाते है, लेकिन हम इस समस्या को दूर करने और आपको योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समय समय पर मार्गदर्शन करते रहते है इसी के साथ आज मै आपके सामने राजस्थान की काफी फायदेमंद योजना के बारे बताने जा रहा हूँ
ध्यान से पढ़े👇

*मजदूर कार्ड*

*मजदूर श्रमिक कार्ड बनाने से होने वाले फायदे*:-

♻ दो बेटीयो की शादी पर 55-55 हजार रूपये सरकारी सहायता (शादी के समय लड़की 8वीं पास हो, उम्र 18साल हो,घर मे सोचालय (टॉयलेट) हो, कार्ड बने 1 साल हो   )
2 श्रमिक कार्डधारी के बच्चो को

♻कक्षा 6 के लिए छात्रवर्ती
छात्र/छात्रा , 6 से 8 तक 8000 रु
छात्रा को 9000 रु

9 से 12 लिए छात्रवर्ती
9000 रु छात्रा को 10,000 रु

आईटीआई  9000 रु छात्रा को 10000 रु
डिप्लोमा 10000 रु
छात्रा को 11000 रु
बीए (BA)
13000 रु
15000 रु
एमए (MA)
15000 रु
17000 रु
♻ जमीन का पट्टा होने पर 1 लाख 50 हजार की सहायता।

♻4 दुर्घटना होने पर 30 हजार से 5 लाख तक सरकारी सहायता
5 लड़के के जन्म पर 20 हजार लड़की के जन्म पर 21 हजार रूपय सरकारी सहायता (अधिकतम 2 बच्चों के जन्म पर )

♻18 वर्ष से 58 वर्ष कोई भी पुरुष या महिला ये कार्ड बनवा सकते हैं

मजदूर कार्ड बनवाने के लिए कागजात 👇
♻दस्तावेज 👉(बेंक खाता पासबुक , आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड ,राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड या रसीद एवं 2 फोटो)
कार्ड बनवाने के लिए ई मित्र केंद्र पर संपर्क करे ।
अपने साथ साथ अन्य गरीब भाइयो का भला सोचते हो तो आगे जरूर शेयर करे।

Like on FACEBOOK
mail

Comments

  1. Online Casino Website | LuckyClub Casino
    LuckyClub Casino is a new online casino from the brand behind the Lucky Club logo. To celebrate, they put it in luckyclub our hearts to add an image of some cool

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts